scorecardresearch

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले का फंस गया पेंच! जानिए कोर्ट में केजरीवाल ने क्या खुलासा किया?

अदालत में ED की ओर से पैरवी कर रहे ASG राजू ने केजरीवाल के हवाले से एक बात कही तो कोर्ट में मौजूद आतिशी और सौरभ दोनों को अपने कान पर यकीन ही नहीं हुआ. एएसजी राजू ने कहा कि पूछताछ में केजरीवाल ने बताया है कि शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. देखिए रिपोर्ट.

ASG Raju, who was appearing on behalf of ED in the court, quoted Kejriwal as saying that during interrogation, Kejriwal had said, that liquor scam accused Vijay Nair reported to Atishi Marlena and Saurabh Bhardwaj. Watch the Video to know more.