धनतेरस पर बाजारों के रौनक की है. देशभर के बाजार सज गए हैं और बाजारों में लोगों की चहल-पहल भी बढ़ गई है. लोग पूरे उत्साह के साथ धनतेरस की तैयारी में जुटे हैं. इस बार धनतेरस पर शुभ संयोग भी बन रहा है. ऐसे में बाजारों की रौनक दिखाते ही बनती हैं. दिल्ली के मशहूर बाजारों की बात करें तो सबसे पहले चांदनी चौक का नाम आता है. यहां कपड़े और मिठाई के ढेरों ऑप्शंस खरीदारों को मिलते हैं. दिल्ली के नया बाजार ड्राई फ्रूट्स के लिए फेमस है यहां चाहे कश्मीर का केसर हो या गोवा के काजू, दुबई के खजूर हों या फिर कैलिफोर्निया के बादाम सब वैरायटी यहां सस्ते दामों में मिलती है. वहीं दिल्ली के सदर बाजार की रंगत भी अनोखी है.
Delhi Chandni Chowk and Sadar bazaar is all set for Dhanteras 2023. People gathered at market to buy a items which is made under local for vocal.