scorecardresearch

Delhi Metro का किराया बढ़ा, 8 साल बाद यात्रियों पर कितना बोझ? देखिए

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज से यात्री किराये में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी लगभग 8 साल बाद की गई है. न्यूनतम किराये में ₹1 और अधिकतम किराये में ₹4 की वृद्धि हुई है. DMRC ने कोविड महामारी के दौरान हुए घाटे, लोन चुकाने और रनिंग ऑफ से बने आर्थिक दबाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया है. नई दरों के अनुसार, दो किलोमीटर तक की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया ₹10 से बढ़कर ₹11 हो गया है, जबकि 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए अधिकतम किराया ₹60 से बढ़कर ₹64 कर दिया गया है. 12 से 21 किलोमीटर की दूरी के लिए अब ₹43 और 21 से 32 किलोमीटर के लिए ₹54 देने होंगे. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराये में ₹5 तक की बढ़ोतरी हुई है. DMRC ने इसे मामूली बढ़ोतरी बताया है. यात्रियों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. एक यात्री ने कहा, "लोगों की तनख्वाह नहीं बढ़ रही है उस हिसाब से तो बढ़ना नहीं चाहिए" स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वालों को पहले की तरह 10 फीसदी छूट मिलती रहेगी.