पहाड़ों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाको में भी ठंड का असर पड़ने लगा है. दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर भारत का मौसम अब बदलने लगा है. सुबह शाम की ठंड के बाद अब दिन में धूप की किरणे मीठी हो गई है और दिन छोटे होने के साथ ही लोगों के स्वेटर और ठंड के कपड़े भी निकलने लगे है. दुकानों और बाजारों में गुड़ की सोंधी खुशबू लोगों को अहसास करवा रही है कि ठंड दस्तक दे चुकी है. इस बार ठंड को लेकर मौसम विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं जानने की कोशिश की गुड न्यूज टुडे ने, देखिए हमारी ये रिपोर्ट.
Delhi's Monastery Market is also buzzing with winter clothes, this market was started in 1962 and every year before winter, people come here in large numbers for shopping, not only people from Delhi NCR come to shop for winter collection.