scorecardresearch

दिल्ली मुंडका अग्निकांड: स्थानीय लोग बने मसीहा, इस तरह बचाई कई जिंदगियां

दिल्ली के मुंडका में भीषण अग्निकांड के दौरान कई लोगों की मौत हो गयी. ऐसे में कई लोग ऐसे भी सामने आए जो मसीहा बनकर उभरे. जिनकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है. मुंडका के स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने की कोशिश की, लोगों को बचाने के मुहिम में वो जुट गए. स्थानीय लोग बांस की सीडी को ढाल बनाकर इमारत के ऊपरी हिस्से पर जाने की कोशिश की, उन्होंने रस्सी का भी सहारा लिया गया और इसमें वह सफल भी रहें. इस कोशिश के बाद काफी लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकीं. देखिए ये रिपोर्ट...

Many people died during the fierce fire in Delhi's Mundka. In such a situation, many people also came forward who emerged as the Messiah. Whose praise is less. The local people of Mundka tried to save the people by risking their lives, they got involved in the campaign to save the people. The local people tried to go to the upper part of the building by making a shield of bamboo CD, they also resorted to rope and they were successful in this too. Many lives were saved after this effort. See this report...