scorecardresearch

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में नवंबर के मुकाबले दिसंबर में हवा की गुणवत्ता हुई बेहतर, जल्द मिल सकती है प्रदूषित हवा से राहत

धीरे-धीरे ही सही दिल्ली-NCR के लोगों को प्रदूषण की समस्या से थोड़ी सी राहत मिली है. जिन इलाकों में AQI नवंबर के महीने में 600 तक पहुंच गया था. अब उन इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 के आस-पास आ गया है. उम्मीद है कि, जैसे-जैसे मौसम में बदलाव होगा और धूप खिलेगी. वैसे-वैसे प्रदूषण से लोगो को छुटकारा मिलेगा.

Now people in Delhi-NCR seem to be getting relief from pollution. Due to the recent rains and change in weather, the air quality here has improved to a great extent.