scorecardresearch

दिल्ली-NCR में भारी बारिश, जलजमाव से हाल बेहाल... कई राज्यों में अलर्ट जारी, अगस्त-सितंबर में भी वर्षा की उम्मीद

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है. इस बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में अगले एक-दो दिनों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिहार में भी आज भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में भी भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि "अगस्त और सितंबर महीने में भी अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद है." यह पूर्वानुमान देश के कई हिस्सों में आने वाले समय में वर्षा की स्थिति को दर्शाता है.