scorecardresearch

Delhi-NCR में भूकंप मॉकड्रिल: आपदा से निपटने की तैयारी परखी गई, जानें बचाव के तरीके

आज दिल्ली एन सीआर में कई जगहों पर आपदा तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य लोगों को आपात स्थिति के दौरान सुरक्षित रहने के टिप्स देना था. हाल के दिनों में देश भर में भूकंप के झटकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसे देखते हुए एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इस मॉकड्रिल में भूकंप और औद्योगिक रासायनिक खतरे के हालात को दिखाया गया. इसमें प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनसीसी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें शामिल हुईं. दिल्ली के सभी 11 जिलों में 55 जगहों पर यह मॉकड्रिल की गई, जिसमें बहुमंजिला इमारतें, स्कूल, सरकारी दफ्तर और अस्पताल शामिल थे. एक स्कूल अधिकारी ने बताया कि "नुकसान डिजास्टर से नहीं, उसके रिस्पांस जैसा हम देते हैं, उसके कारण होता है" लोगों को भूकंप के दौरान घर के अंदर या बाहर सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए.