पहाड़ों पर हल्की बारिश से मौसम में बदलाव आया है. उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 11 अप्रैल को बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले दो दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.