दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई. देर रात से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश लगातार जारी रही. इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, कई इलाकों में भारी जलजमाव भी देखने को मिला, जिसके कारण लोगों को घर से निकलने से पहले सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 13 अगस्त तक हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद 14 से 17 अगस्त के बीच मध्यम बारिश के आसार हैं.