दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड पर हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक जारी रही, जिससे तापमान में गिरावट आई है. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. तेज आंधी के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. फ्लाइट्स पर भी इसका असर देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यह प्री-मानसून की बारिश है और कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.