दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके बाद तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई. दिल्ली में तापमान 44 डिग्री से गिरकर लगभग 38 डिग्री पर आ गया; मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव हरियाणा के पास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हुआ. गुजरात में भी अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम बदला है, जहाँ मौसम विभाग ने 25 तारीख तक सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए प्रशासन को सतर्क किया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.