रविवार की सुबह दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के निवासियों के लिए गर्मी और उमस से राहत लेकर आई है. दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिससे लोगों का वीकेंड बेहतर हो गया है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और अब कई क्षेत्रों में तेज बारिश दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है. तापमान में गिरावट आई है, जिससे पहले से महसूस हो रही चिपचिपी गर्मी से राहत मिली है.