मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत आसपास इलाकों में इस हफ्ते हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगहों पर तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने के अनुमान हैं। दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश के बाद रविवार को मौसम में उमस रही, लेकिन शाम को मौसम ठीक हो गया।