scorecardresearch

कूड़ादान बन चुका एक पार्क पिकनिक स्पॉट में कैसे बदल गया, देखें छोटी कोशिशों से बड़े बदलाव की कहानी

आज की कहानी ऐसे कर्मवीर की है जो केवल नाम से कर्मवीर नहीं है बल्कि अपने काम से उन्होंने अपने नाम को सार्थक साबित किया है. आज से 4 साल पहले जिस पार्क में कूड़े और गंदगी का अंबार था. आज वो पार्क इलाके के लोगों के लिए नया पिकनिक स्पॉट बन गया है. ये बदलाव कर्मवीर की मेहनत और लगन से संभव हो सका है. आज दिल्ली का ये पार्क इलाके के लोगों के लिए किसी संजीवनी की तरह है. ये पार्क केवल बुजुर्गों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे इलाके के लोगों के लिए सौगात बनकर आया है. देखिए छोटी-छोटी कोशिशों से बदलाव की बड़ी कहानी.

The story of Delhi's Karamveer shows how small efforts can result in big changes. A park where garbage was dumped has now turned into a lush green park, which is the picnic spot for many. This is all due to the efforts of Karamveer. Watch this video to know more.