दिल्ली पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर लोगों के खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार में एक मोबाइल डिस्पर्सल मेले का आयोजन किया, जहां 151 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए. इन फोनों में लोगों की यादें और महत्वपूर्ण जानकारियां मौजूद थीं. एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फोन वापस मिलेगा, लेकिन पुलिस के प्रयासों से यह संभव हुआ. दिल्ली पुलिस ने पिछले छह महीनों में 600 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने लोगों को यह भी बताया कि मोबाइल चोरी या गुम होने पर CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराना महत्वपूर्ण है. इस पोर्टल के माध्यम से फोन को ब्लॉक किया जाता है और लोकेशन मिलने पर बरामद कर मालिक तक पहुंचाया जाता है. इस पहल से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटी और पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ.