scorecardresearch

Delhi Police News: दिल्ली पुलिस का 'मोबाइल मेला', 151 लोगों को मिले खोए फोन.. चेहरे पर लौटी खुशी!

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी इलाके सरिता विहार में लोगों को अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस मिलने पर खुशी हुई. पुलिस ने एक 'मोबाइल मेला' आयोजित किया, जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए 151 चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए. इस दौरान लोगों को मोबाइल के साथ चॉकलेट भी दी गई, जिससे उनके चेहरे खिल उठे. एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें 14 महीने बाद जामिया नगर से फोन आया कि उनका मोबाइल मिल गया है. उन्होंने कहा, "हमें स्कैम टाइप का लगा था कि मुझे इस तरह का स्कैम किया जा रहा है क्योंकि 14 महीने के बाद अनएक्सपेक्टेड होता है." दिल्ली पुलिस ने बताया कि वे ऐसे मामलों में लॉस्ट रिपोर्ट दर्ज करते हैं और एक पोर्टल के माध्यम से गुम हुए फोन को ब्लॉक करवा सकते हैं. इस पहल से दिल्ली पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.