scorecardresearch

Delhi Pollution: पड़ोसी राज्य में जल रही पराली का दिल्ली के प्रदूषण पर कितना असर ? देखिए रिपोर्ट

दिल्ली में प्रदूषण के लिए किसी एक वजह को पूरी तरह जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. प्रदूषण के कई कारण हैं. इनमें बाहरी कारण भी शामिल हैं और आंतरिक कारण भी. पराली भी प्रदूषण की एक बड़ी वजह है. सवाल खड़ा होता है कि पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली का दिल्ली पर कितना असर हो रहा है. पराली जलाने से रोकने के मुद्दे पर सरकारें दावे तो बहुत करती हैं. लेकिन हकीकत ये है कि पराली का जलना बंद नहीं हुआ है और ये ही वजह है कि कल सुप्रीम कोर्ट ने पराली पर पंजाब सरकार को फटकार लगाई. तो एनजीटी ने भी इस मामले पर सख्त रुख दिखाया है.

No single reason can be held completely responsible for pollution in Delhi. There are many reasons for pollution. These include external reasons as well as internal reasons. Stubble is also a major cause of pollution. The question arises that how much impact is the stubble burning in neighboring states having on Delhi.