scorecardresearch

Delhi में बारिश से जलप्रलय! AAP-BJP में छिड़ी सियासी जंग, सड़कें बनीं दरिया

शुक्रवार सुबह दिल्ली में तेज़ आंधी और बारिश ने भारी अव्यवस्था फैलाई, जिससे सड़कें और अंडरपास पानी में डूब गए और यातायात ठप हो गया. इस स्थिति पर AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया. AAP ने 'चार इंजन सरकार' की विफलता पर सवाल उठाया, जबकि BJP ने कहा, "ये बिमारी जो हमें पिछली सरकार से मिली है, इसका इलाज होने में समय लगेगा" मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हालात का जायजा लिया और सरकार ने कहा कि पिछली गड़बड़ियों को ठीक करने में समय लगेगा.