scorecardresearch

Delhi में बेज़ुबानों का निवाला बन रहा रेस्टोरेंट का बचा खाना, जानिए इस पहल के बारे में

दिल्ली में रेस्टोरेंट का बचा हुआ खाना अब बेज़ुबान आवारा कुत्तों का निवाला बन रहा है. नेबरहुड वुफ सहित दो संस्थाएं इन डॉग्स का पेट भर रही हैं. रेस्टोरेंट के बचे खाने को खास किचन में तैयार कर डॉग्स को दिया जाता है. खाने के साथ वैक्सीनेशन और स्टेरिलाइजेशन का भी ख्याल रखा जाता है. कैफे दिल्ली हाइट्स जैसे रेस्टोरेंट अपना बचा खाना भेजते हैं. इस पहल से आवारा कुत्तों को भोजन और स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. एक व्यक्ति ने बताया, "खाना एक ऐसी चीज है जब इनको खाना दिया जाता है तो इनका एक भरोसा जो है वो इन लोगों पर बनता है. और तभी ये लोग जो ये जीतने भी ट्रेड ऑग्स आप देख रहे हैं मेरे पीछे ये वैक्सीनेशन के लिए स्टेरिलाइजेशन के लिए खुद ब खुद आ जाते हैं" दिल्ली के ज़्यादा रेस्टोरेंट को इस पहल का हिस्सा बनाने और ऑनलाइन कैंसिल हुए खाने को भी इन बेजुबानों तक पहुंचाने का प्रयास जारी है.