दिल्ली में ऐतिहासिक इमारतों, विशेषकर लाल किले और कुतुब मीनार की सुरक्षा, सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए अत्यंत कड़ी कर दी गई है. एक वक्ता के अनुसार, "ये आपकी धरोहर है... इसे डिस्ट्रॉय करने से एक एनिमी को प्रोपोगंडा वैल्यू मिलती है," इसी कारण इन स्थलों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल, सीआईएसएफ जवानों की तैनाती की गई है, सीसीटीवी से निगरानी हो रही है और प्रवेश-निकास द्वारों को सीमित किया गया है; अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सतर्कता बढ़ाते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है.