scorecardresearch

Digital Fraud: दिल्ली के शिव कुमार ने घर बैठे डिजिटल फ्रॉड में गंवाए थे 75 लाख, लंबी लड़ाई के बाद पैसे हुए रिकवर

दिल्ली के शिव कुमार ने घर बैठे-बैठे 75 लाख डिजिटल फ्रॉड में गंवा दिए.इतनी बड़ी रकम जाने का सदमा लगना स्वाभाविक है.लेकिन शिव कुमार ने सब्र और समझदारी से काम लिया.नतीजा 75 लाख रुपए उनके लौट आए. बता दें कि देश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पांच वर्ष पहले ऑनलाइन धोखाधड़ी की दर्ज शिकायतों की संख्या जहां 60 हजार से भी कम थी, अब बढ़कर लगभग एक लाख 84 हजार तक पहुंच गई है.