scorecardresearch

Delhi में अब 24 घंटे खुलेंगी दुकानें! LG ने दी मंजूरी, कारोबारियों को फायदा

दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. अब दिल्ली में सभी दुकानें और संस्थान चौबीसों घंटे खुले रह सकेंगे. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह फैसला दिल्ली शॉप्स एंड एस्टाबलिशमेंट एक्ट 1954 की धारा 14, 15 और 16 के तहत सभी दुकानों को 24/7 संचालित करने की छूट देता है. सरकार के इस कदम को कारोबारियों और आम लोगों दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके साथ ही, महिलाओं के लिए इन दुकानों और संस्थानों में काम करने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है. व्यापारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. इस फैसले से ऑनलाइन शॉपिंग पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि लोग अब रात में भी खरीदारी कर सकेंगे. हालांकि, कर्मचारियों के परिवहन की व्यवस्था एक चुनौती हो सकती है.