scorecardresearch

Delhi-Jaipur Expressway: दिल्ली-जयपुर अब सिर्फ 3 घंटे में! नए एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन शुरू

दिल्ली से जयपुर की यात्रा अब और भी आसान हो गई है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का अहम हिस्सा, 67 किलोमीटर लंबा जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन शुरू हो गया है. इस फोर लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली से जयपुर की दूरी अब केवल 3 घंटे में तय की जा सकेगी. पहले इस यात्रा में लगभग 4.5 घंटे लगते थे. इस 67 किलोमीटर लंबे हिस्से का निर्माण 1368 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. फिलहाल, ट्रायल रन के दौरान कोई टोल शुल्क नहीं लिया जा रहा है. ट्रायल सफल रहने पर आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा और तब 150 रुपये का टोल लिया जाएगा. सभी इंटरचेंज पर टोल कलेक्शन पूरी तरह फास्टैग आधारित होगा, जिससे लोगों के समय की बचत होगी. जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर 10 दिनों तक ट्रायल रन चलेगा. इसके शुरू होने से आगरा-जयपुर हाईवे का ट्रैफिक लोड भी काफी कम होने की उम्मीद है. यह एक्सप्रेसवे जयपुर के पर्यटन के लिए भी वरदान साबित होगा. इस पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. एक्सप्रेसवे पर कुल पांच इंटरचेंज बनाए गए हैं. बांदीकुई से जयपुर की दूरी अब इस एक्सप्रेसवे से केवल 25-30 मिनट में पूरी की जा सकेगी. पहले जयपुर जाने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा तक जाना पड़ता था, लेकिन अब लोग बांदीकुई के रास्ते सीधे जयपुर पहुंच पाएंगे.