दिल्ली में पशु कल्याण बोर्ड की बैठक में आवारा कुत्तों को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं. दिल्ली में करीब 10 लाख आवारा कुत्तों को माइक्रोचिप लगाने की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही रेबीज के खिलाफ एक बड़ा जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा. कुत्तों के काटने के मामलों की रोकथाम, टीकाकरण की डिजिटल मॉनीटरिंग और हर जिले में पशु कल्याण समिति के गठन का भी निर्णय लिया गया है. केंद्र सरकार ने बिहार के लिए बड़ा एलान करते हुए बक्सर-भागलपुर हाई स्पीड कॉरिडोर के मोकामा-मुंगेर सेक्शन को फोर लेन ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल हाईवे के रूप में बनाने की मंजूरी दी है. इसकी कुल लंबाई 82.4 किलोमीटर होगी और इसके लिए सरकार ने ₹4447.38 करोड़ का बजट तय किया है. मुख्यमंत्री ने बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अगस्त माह के 1.13 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खाते में ₹1100 की पेंशन राशि डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की. मथुरा में एक सांसद ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को राहत सामग्री बांटी. वृंदावन में बाढ़ राहत शिविर में पहुँचकर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को मदद के निर्देश दिए. इस दौरान एक महिला ने एक बच्चे की माँ से कहा कि कहीं आपको डर तो नहीं लग रहा कि मैं इसे लेकर चली जाऊंगी? अयोध्या का राम कथा संग्रहालय अगले साल अप्रैल में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. इसी साल 25 नवंबर तक संग्रहालय और राम मंदिर परिसर से जुड़े सभी सहायक भवन पूरे हो जाएंगे और इसी दिन मंदिर में भव्य ध्वजारोहण होगा.