scorecardresearch

Delhi Naval Museum: दिल्ली में नौसेना का अनोखा म्यूज़ियम, दिखेगी भारत के समुद्री इतिहास की गाथा

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में एक मैरीटाइम म्यूज़ियम स्थित है. इसे नौसेना के एक रिटायर्ड अधिकारी ने तैयार किया है. इस म्यूज़ियम में युद्धपोतों के मॉडल, नौसैनिक दस्तावेज़ और समुद्री सुरक्षा के विकास को दर्शाने वाली कलाकृतियाँ प्रदर्शित हैं. यह म्यूज़ियम भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास को एक ही छत के नीचे समेटे हुए है. यहाँ भारत के समुद्री इतिहास को 3520 लोथल से लेकर नौसेना की वर्तमान उपलब्धियों तक दिखाया गया है. इसमें 1971 के युद्ध और कराची पर हुए मिसाइल हमले जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं का भी विवरण है.