दिल्ली में छात्रों ने एक अनोखी पहल की है, जहां उन्होंने उन लोगों के लिए मुफ्त किताबें उपलब्ध कराई हैं जो पढ़ने के शौकीन हैं लेकिन किताबें खरीदने में असमर्थ हैं. 'बुक इन हैंड' अभियान के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने खुले आसमान के नीचे मुफ्त ओपन बुक लाइब्रेरी शुरू की है. यह पहल 13 अगस्त 2023 को गांधी विहार के योग पार्क से शुरू हुई थी और अब तक छह लाइब्रेरीज तक पहुंच चुकी है. इनमें विजय नगर, डीयू नॉर्थ कैंपस, आर्ट्स फैकल्टी और दो स्लम क्षेत्रों में स्थापित लाइब्रेरीज़ शामिल हैं. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य ज्ञान को सभी के लिए मुफ्त बनाना है. छात्रों का मानना है कि जो किताबें घरों में धूल खा रही हैं, वे उन लोगों तक पहुँचनी चाहिए जिन्हें उनकी वास्तव में जरूरत है. इस भरोसे पर आधारित लाइब्रेरी से अब तक लगभग 5000 लोग जुड़ चुके हैं. छात्रों का सपना है कि यह पहल दिल्ली और पूरे भारत में फैले, ताकि किताबें और ज्ञान हर किसी के लिए सुलभ हो.