दिल्ली में मौसम ने करवट ली है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं. पिछले कुछ दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा तापमान अब घटकर लगभग 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने पूरे दिन हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है, हालांकि सुबह के बाद से अभी तक तेज फुहारें नहीं पड़ी हैं.