scorecardresearch

Delhi: वीकेंड कर्फ्यू ने बढ़ाई दुकानदारों की परेशानी, देखें क्या बोले सरोजिनी नगर मार्केट के कारोबारी

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इसके तहत शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक पाबंदी लागू रहेगी. संक्रमण की रफ्तार को काबू में करने और इसकी चेन तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने एहतियातन वीकेंड कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद रहेंगे सिर्फ जरूरी सामान जैसे- राशन, दवा की दुकानें खुली रहेंगी. हमारी संवाददाता श्रुतिका ने सरोजिनी नगर मार्केट का जायजा लिया और दुकानदारों से ये जानने की कोशिश की कि वीकेंड कर्फ्यू से उनके कारोबार पर क्या असर पड़ेगा. देखिए रिपोर्ट.

In view of rising COVID cases, a weekend curfew has been imposed in Delhi from 10 pm Friday to 5 am Monday. Markets will not be allowed to open during the weekend curfew. See what Sarojini Nagar market shopkeepers said on the government's weekend curfew decision.