दिल्ली की सर्दी पूरे देश में मशहूर है. ठिठुरन पैदा करने वाली सर्दी राजधानी में दस्तक देने को तैयार है. मौसम विभाग का अनुमान है कि चंद रोज में पारा गोते लगाएगा और दिल्ली में सर्दी को बढ़ाएगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 नवंबर से पारा गिरने लगेगा. 15 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है. ठंड के दिनों में दिल्ली घूमने खासी तादाद में सैलानी आते हैं और दिल्ली की सर्दी का लुत्फ लेते हैं. देखें Video.
Delhiites should now be ready to face the chilling winter season. As per Meteorological Department, the temperature is expected to fall for a few days and increase the cold in Delhi. Watch this video to know more.