दिल्ली में यमुना नदी को स्वच्छ बनाने की मुहीम के तहत, नजफगढ़ नाले की सफाई के लिए खास पहल की गई है. जिससे यमुना में लगभग 70% गंदा पानी पहुँचता है. इस योजना में नाले के स्रोतों पर लगभग 11 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) बनाए जाएंगे, जो पानी को यमुना में मिलने से पहले साफ करेंगे और इस कार्य में डेढ़ साल लग सकते हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति प्रदूषण ट्रैक करने हेतु 32 रियल टाइम वाटर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी.