दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. आज सुबह पांच बजे यमुना का जलस्तर 205.43 मीटर दर्ज किया गया. जबकि एक घंटे बाद यानी सुबह 6 बजे ये 205.35 मीटर दर्ज किया गया. यमुना का खतरे का निशान 205.33 मीटर है. ऐसे में फिर से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं वक्त रहते यमुना किनारे वाले इलाकों को खाली करवा लिया गया है.
The water level of the Yamuna river is increasing in Delhi. The water level of Yamuna was recorded at 205.43 meters at 5 am today. There is a danger of flood in the low-lying areas of Delhi. Watch the Video to know more.