scorecardresearch

Delhi Yamuna Level: यमुना में उफान, दिल्ली में रिंग रोड, घर, दुकानों तक में घुसा पानी..देखें रिपोर्ट

दिल्ली में इस वक्त यमुना नदीं में खतरे की लहरें उफान मार रही है. यमुना नदी का जलस्तर 1978 का रिका़र्ड तोडने के बेहद पास जा पहुंचा है. यमुना का जल स्तर इस वक्त 207.48 मीटर जा पहुंचा है. यानि 1978 का रिकार्ड तोडने के बेहद बेहद करीब , हालात को देखते हए निचले इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है. रिंग रोड के पास समेत कई जगहों पर पानी घुस चुका है. हाथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का पानी तेजी से बढ़ रहा है.

The water level of the Yamuna River in Delhi has come very close to breaking the record of 1978. The water level of Yamuna has reached 207.48 meters at present. Water has entered many places including near Ring Road. Watch the Video to know more.