scorecardresearch

Lady Singham Kiran Sethi: दिल्ली की 'लेडी सिंघम' किरण सेठी बनी मिसाल, जीबी रोड की महिलाओं को दिलाई नई पहचान

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर किरण सेठी अभी तक 9 लाख लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुकी है, किरण सेठी 55 साल की हैं और 1987 में दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुई, किरण सेठी ने अपनी सर्विस के सुरुवती दौर में ही जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली थी, अपनी सर्विस में ऐसे कारनामे किए कि उन्हें लोग दिल्ली पुलिस की लेडी सिंघम के नाम से पुकारने लगे. किरण सेठी ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने में 2015 में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज किया.

Delhi Police sub-inspector Kiran Sethi has so far given self-defense training to 9 lakh girls, Kiran Sethi is 55 years old and was recruited as a constable in Delhi Police in 1987, Kiran Sethi started judo-karate in the beginning of her service. I had acquired black belt, did such exploits in my service that people started calling her by the name of Lady Singham of Delhi Police. Kiran Sethi also registered her name in the Limca Book of World Records in 2015 for imparting self-defense training.