आज की ये खबर सड़क पर जानलेवा गुस्से से जुड़ी है. रोड रेज की वजह से दिल्ली में एक डिलिवरी मैन की जान चली गई. स्कूटी के साथ खड़े डिलिवरी मैन को कैब पर सवार दो लोगों ने सड़क से हटने के लिए कहा और इसी बात पर बहस हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. ये कोई इकलौती घटना नहीं है. बार -बार रोड रेज के ऐसे मामले देखने सुनने को मिलते हैं, और कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. सड़क पर ऐसा क्या होता है कि लोग अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते, ये समझना बहुत जरूरी है.
People often lose their cool on road very easily. A simple road rage case may sometimes take someone's life. Watch this video to know more.