scorecardresearch

Baidyanath Dham: डॉलर, पाउंड और यूरो..बाबा बैद्यनाथ धाम में हुई विदेशी करेंसी की बारिश..देखें भक्तों ने कितना दिया दान

देवघर में विद्यमान बाबा बैद्यनाथ धाम का काफी महत्व माना जाता है. बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं और बदले में चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. हिंदू नववर्ष के मौके पर जब बाबा के धाम की दान पेटियां खोली गई तो उनमें भारतीय रुपए से लेकर डॉलर और पाउंड तक निकले. पिछले साल की तुलना में इस बार विदेशी करेंसी में बड़ी रकम दान के तौर पर मिली है.

The famous Baba Baidyanath temple of Deoghar received a large amount of donations in foreign currencies. Watch this video to know more.