scorecardresearch

DSP बनने की चाह ने देश को दिला दिया गोल्ड, जानिए मेरठ की Parul Chaudhary की कहानी

डीएसपी बनने की चाह ने देश के लिए गोल्ड दिला दिया. जी हां एशियन गेम्स में 5000 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीतने वाली एथलीट पारुल चौधरी की जीत की कहानी कुछ ऐसी ही है. जब वो अपनी नज़दीकी प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रही थीं और वक्त बेहद कम बचा था तब उन्हें लगा कि हर हाल में जीतना है. क्योंकि तभी गोल्ड मेडल मिलेगा और गोल्ड मेडल मिलने पर ही यूपी सरकार की ओर से डीएसपी की नौकरी. बस फिर क्या था पारुल ने जीत के लिए जान लगा दी और इसका जो नतीजा आया उसपर पूरे देश को गर्व है और अब उनकी नजर ओलंपिक पर है.

The desire to become DSP brought gold for the country. Yes, the story of the victory of athlete Parul Chaudhary, who won the gold medal in the 5000 meter race in the Asian Games, is something similar.