scorecardresearch

Cyclone Michaung ने बरपाया कहर, पानी में डूबी कारें, देखिए तबाही मंजर

देश के दो राज्यों के तटीय इलाकों की तरफ मिचौंग नाम का साइक्लोन तेजी से बढ़ रहा है लेकिन उससे पहले ही समंदर से सटे इलाकों में बारिश और तेज हवाओं ने अपना असर दिखना शुरु कर दिया है. चेन्नई और आसपास के इलाकों में बादल ना केवल बरस रहे हैं बल्कि उन्होने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. चक्रवाती तूफान मिचौंग कल अपनी पूरी रफ्तार से तट से टकराने वाला है. कई इलाकों में हाई अलर्ट भी जारी किया गया. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. चेन्नई एयरपोर्ट भी पानी से लबालब है. लोगों को घर से बाहर न आने की सलाह दी गई है.

Cyclone named Michong is moving rapidly towards the coastal areas of two states of the country, but before that, rain and strong winds have started showing their effects in the areas adjacent to the sea. Clouds are not only raining in Chennai and surrounding areas but they have created a new problem. Cyclonic storm Michong is going to hit the coast with its full speed tomorrow. High alert was also issued in many areas.