scorecardresearch

जानिए 16 दिन में आराम से चार धाम के दर्शन का तरीका

बुजुर्ग मां-बाप को तीर्थयात्रा कराने की जिम्मेदारी उनके बच्चे निभाते हैं. लेकिन अब ये काम रेलगाड़ी भी करेगी. सरकार ने हाल में देवदर्शन नाम की एक ट्रेन शुरू की है. ये ट्रेन चार धाम की यात्रा करवाती है. यह ट्रेन आपको हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, काशी, पुरी, रामेश्वरम और द्वारका समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी. 'देवदर्शन एक्सप्रेस' नामक इस ट्रेन की शुरूआत 18 सितंबर को की गई. इस ट्रेन की यात्रा कुल 16 दिन और 15 रात की है. इसकी पूरी यात्रा के दौरान यात्री करीब 8500 किमी का सफर तय करेंगे. देखें कैसी है ये ट्रेन.

The government recently started a special train named 'Devdarshan Express' which will take you to top religious places in India. During its 16 days tour, the train will travel around 8500 kilometres. Watch this video to know more.