शिरडी के साईं बाबा के दरबार में प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इनमें से कुछ भक्त चढ़ावा चढ़ाते हैं और कुछ गुप्त दान भी करते हैं. श्रद्धालु अपनी मुराद पूरी होने पर साईं बाबा को चढ़ावा अर्पित करते हैं. अहिल्या नगर के चेतन परदेशी और उनकी बहन भाग्यश्री ऐसे ही साईं भक्त हैं. उन्होंने अपनी मुराद पूरी होने पर साईं बाबा मंदिर में चढ़ावा चढ़ाया. भक्तों ने करीब ₹4,00,000 का सोने का त्रिशूल अर्पित किया. भक्तों ने बताया कि उनकी मन्नत पूरी हुई और उन्हें नौकरी मिल गई. उन्होंने कहा, "बाबा जी जी हमारी मन्नत थी वो पूरी की और मेरी बहन और मुझको दोनों को ही जॉब लग गई. इस वजह से हमने कुछ छोटा सा अर्पण करना चाहते थे वो आज अर्पण किया है. जी हमारे भी गवर्नमेंट ऑफिसर बन गए" यह चढ़ावा नौकरी मिलने की खुशी में किया गया.