scorecardresearch

Bada Mangal 2025: हनुमान जी की उपासना से खुलते हैं भक्तों के भाग्य, हनुमानगढ़ी मंदिर में उमड़ी भीड़

आज वीर बजरंगबली की उपासना का दिन है, महीने के दूसरे मंगलवार को अयोध्या समेत देश के विभिन्न हनुमान मंदिरों में आस्था का मेला लगा हुआ है, जिसे बड़ा मंगल भी कहा जाता है और इसकी विशेष महिमा मानी जाती है. अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे हैं, भक्त हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और यह माना जाता है कि 'इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना से भक्तों के भाग्य खुल जाते हैं.' इसी कल्याणकारी भावना से हर कोई महाबली से सुख, समृद्धि और संकट हरने की कामना करते हुए उनकी उपासना में लीन है.