scorecardresearch

Bageshwar Baba: सुन्दर कांड को समझना क्यों हैं महत्वपूर्ण ? Dhirendra Shastri से जानिए

गुड न्यूज टुडे के कार्यक्रम 'Acchi Baat' में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने Delhi में भक्तों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'सुन्दर कांड पढ़ना महत्वपूर्ण नहीं है, उसे समझना और जीना महत्वपूर्ण है.' उन्होंने उन लोगों पर कटाक्ष किया जो ड्रेसिंग टेबल के सामने मेकअप करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. जीवन की नश्वरता पर भजन 'पिंजरे से पंछी निकल जाएगा' गाते हुए उन्होंने Ratan Tata और Mahatma Gandhi का उदाहरण दिया कि अंत में सब भुला दिए जाते हैं.