scorecardresearch

Gorakhpur Railway Station पर सामान की सुरक्षा अब Digital Locker से! देखिए

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अक्सर अपने सामान की सुरक्षा को लेकर परेशानी होती है. इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल लॉकर सेवा शुरू की है. यह सेवा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई है. यात्री अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए कम्प्यूटराइज़्ड लॉकर का उपयोग कर सकते हैं. इन लॉकरों को मोबाइल ओटीपी के माध्यम से खोला और बंद किया जा सकता है. इनकी निगरानी चौबीसों घंटे सीसीटीवी से की जाती है. इस पूरी प्रक्रिया में चाबियों की आवश्यकता नहीं होती है. यात्री डिजिटल टच स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करते हैं, फिर लॉकर की श्रेणी चुनकर क्यूआर कोड से भुगतान करते हैं. भुगतान के बाद लॉकर खुल जाता है. यह डिजिटल लॉकर सेवा यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता करती है.