छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. जिला प्रशासन ने इलाके के किसानों की तकदीर बदलने के लिए सौर ऊर्जा पर आधारित वाटर लिफ्टिंग सिस्टम योजना शुरू की है. जिसका फायदा उठाते हुए किसान अपने खेतों में एक की जगह कई फसलें उगा रहे हैं. जिससे खेतों की रंगत भी बदल रही है और किसानों की तकदीर भी. देखें ये खास रिपोर्ट.
In Chhattisgarh's Naxal-affected district Dantewada, the district administration has started a solar energy-based water lifting system scheme. Taking advantage of this, farmers are growing many crops in their fields instead of one. watch the full video to know more