scorecardresearch

Diwali 2024: दिवाली पर इस कीमती मिठाई की खूब हो रही चर्चा, जानिए कितनी है कीमत?

दिवाली पर भी देशभर के बाजार तरह-तरह की मिठाइयों से सज चुके हैं...लेकिन इन मिठाइयों से अलग कुछ ऐसी कीमती मिठाइयां भी बाजार में बिक रही हैं..जिनकी कीमत सोने-चांदी के भाव की तरह घटती बढ़ती रहती है. जी हां...इनमें से कुछ मिठाई को लेकर दावा है कि ये इंसान की इम्युनिटी, मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है. जयपुर और अमरावती में ऐसी ही कीमती मिठाइयों की चर्चा इन दिनों खूब है.