दिल्ली (Delhi) के लोगों को बड़ी सौग़ात मिलने जा रही है. दरअसल DMRC का तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर (Tughlakabad-Aerocity corridor) जल्द बनकर तैयार हो जाएगा. इस गोल्डन लाइन (Golden Line) में छतरपुर से छतरपुर मंदिर मेट्रो स्टेशन (Chhatarpur Mandir Metro Station) के बीच की टनल बनकर तैयार हो गई है.