इस साल जुलाई महीने में अचानक से पाकिस्तान पहुंच कर सनसनी मचा देने वाली अंजू बुधवार की रात वापस लौट आई. अंजू पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान दोनों में उस समय चर्चा का केंद्र बन गई थी जब उसने अपने पति और बच्चों को अंधेरे में रखते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का रुख कर लिया था. अंजू ने पाकिस्तान पहुंच कर न केवल अपना धर्म परिवर्तन कर लिया बल्कि अपने फेसबुक फ्रेंड से निकाह भी कर लिया था. ऐसे में अंजू पर भारत की जांच एंजसियों को जासूसी का शक है? जानिए क्यों
Do Indian investigative agencies suspect Anju of espionage. Watch on GNT.