scorecardresearch

केदारनाथ धाम में मौसम की दोहरी मार, बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलने जा रहे हैं. बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु 6 मई का इंतजार कर रहे हैं. मंदिर प्रबंधन भी 6 मई की तैयारियों में जुटा है लेकिन वहां मौसम का दोहरी मार है. बारिश और बर्फबारी लगातार हो रहे हैं. तैयारियों में दिक्कतें आ रही हैं. लेकिन भरोसा है कि जल्द ही भोले बाबा की मेहरबानी होगी और मौसम बेहतर होगा, ताकि तीर्थयात्रा आसान हो सके. देखिए ये रिपोर्ट

The doors of Kedarnath Dham are going to open on 6th May. Devotees are waiting for 6 May to see Baba. The temple management is also busy in preparations for May 6 but there is a double whammy of the weather. It is raining and snowing continuously. There are problems in the preparations. But trust that soon Bhole Baba will have mercy and the weather will be better, so that the pilgrimage can be easy. see this report