scorecardresearch

Doxxing: क्या है डॉक्सिंग जिससे निजी जानकारी के ऑनलाइन होने का बड़ा खतरा! कैसे रहे सावधान

आज के दौर में इंटरनेट को कनेक्टिविटी का सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है. लेकिन अब इसका तेजी से दुरुपयोग भी हो रहा है. इसकी वजह से लोगों की प्राइवेसी का खतरा बढ़ता जा रहा है. प्राइवेसी को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा डॉक्सिंग (Doxxing) की हो रही है. कुछ मामलों में लोग इसे उत्पीड़न, पीछा करना या साइबर बुलिंग से जोड़कर देखते हैं. अगर Doxxing को समझने की कोशिश करें तो ये ऐसा है, जैसे किसी ने चुपचाप आपकी डायरी पर नजर डाली और फिर आपकी सहमति के बिना उसे पूरी दुनिया के साथ साझा कर दिया और इसका नतीजा ये हुआ कि आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ गई. हालांकि कुछ देशों में ऐसे कानून हैं जो Doxxing को अपराध मानते हैं, लेकिन उन्हें लागू करना अक्सर मुश्किल होता है. लिहाजा डॉक्सिंग के जाल से बचने के लिए खुद सतर्क हो जाएं.

In this Video, Internet is considered the best medium of connectivity. But now it is also being misused rapidly. Because of this, the threat to people's privacy is increasing. Doxxing is being discussed the most regarding privacy at the moment.