scorecardresearch

कौन है वो शख्स जिसने नॉनस्टॉप 138 घंटे Ramcharitmanas गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें

बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के डॉक्टर जगदीश पिल्लई ने इतिहास रच दिया है. दरअसल डॉक्टर पिल्लई ने रामचरितमानस को 138 घंटे, 41 मिनट और 2 सेकंड में गाकर दुनिया के सबसे लंबे गाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस तरह श्री रामचरितमानस आधिकारिक तौर पर प्रसारित विश्व का सबसे लंबा गाना हो गया है और इसका नाम गिनीज़ बुक में दर्ज हो चुका है.

Dr Jagdish Pillai of Varanasi has created history. Dr. Pillai has won the Guinness World Record for the longest song in the world by singing Ramcharitmanas for 138 hours, 41 minutes and 2 seconds.